मधेपुरा : राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवां दिन संपन्न, सेमीफाइनल मैच आज

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 क्रिकेट बालक प्रतियोगिता के आठवा दिन मुजफ्फरपुर बनाम जहानाबाद के मैच से शुरुआत किया गया। जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन मंगलवार को टीपी कॉलेज के मैदान में पहला मैच मुजफ्फरपुर बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर जिला पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाएं। जिसमें अमृतांशु ने 22 रन और लवन ने 34 रन बनाए. जहानाबाद के गेंदबाज विकास कुमार दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जहानाबाद की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना पाई। जिसमें सोनू ने 21 रन और शान ने 11 रन बनाए. मुजफ्फर केेके गेंदबाज हिमांशु ने दो विकेट, लव कुमार ने तीन विकेट एवं अक्षत ने तीन विकेट लिए। मुजफ्फरपुर यह मैच 61 रन से जीत लिया।

सिवान, जमुई को हराकर बना विजेता :  वही दूसरा मैच टीपी कॉलेज के मैदान पर सिवान बनाम जमुई के बीच खेला गया, सिवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। जिसमें आयुष ने 10 रन और जावेद अली नेे 31 रन बनाए। जमुई के गेंदबाज सचिन ने तीन विकेट, समीर ने दो विकेट और जय पारस ने दो विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 84 रन ही बना पाई. जिसमें जयपाल ने 17 रन और सचिन ने 14 रन बनाए। सिवान के गेंदबाज निलेश ने चार विकेट लिए. सिवान यह मैच पांच रन से जीत लिया।

बांका को हराकर समस्तीपुर बना विजेता : बीएन मंडल स्टेडियम में पहला मैच बांका बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया। बांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन बनाए. जिसमें अंकित ने 11 रन और आदित्य ने 11 रन बनाए  समस्तीपुर के गेंदबाज आदित्य ने दो विकेट और सचिन ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिया। जिसमें आलम ने 27 रन और हिमांशु ने 18 रन बनाए। बांका के गेंदबाज निखिल ने दो विकेट और आयुष ने एक विकेट लिए। यह मैच समस्तीपुर ने सात विकेट से जीत लिया।

पूर्वी चंपारण ने जीता सात विकेट से मैच : बीएन मंडल में दूसरा मैच मधेपुरा बनाम पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया। मधेपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 75 रन बनाए। जिसमें हेमंत ने 23 रन और सत्यम ने 16 रन बनाए. पूर्वी चंपारण के गेंदबाज बादल ने दो विकेट और राघव ने एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए। जिसमें विवेक ने 35 रन और बादल ने 18 रन बनाए। मधेपुरा के गेंदबाज रोनिश ने दो विकेट और सेफ ने एक विकेट लिए. यह मैच पूर्वी चंपारण सात विकेट से जीत लिया।

सिवान और पूर्वी चंपारण खेलेगा सेमीफाइनल मैच : सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच नवादा बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा। टीपी कॉलेज के मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम गोपालगंज के बीच खेला जाएगा। जबकि सेमीफाइनल में गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से जो विजेता होंगे, वह सिवान से सेमीफाइनल खेलेंगे। वही नवादा और समस्तीपुर में जो विजेता होंगे, वे पूर्वी चंपारण से सेमीफाइनल खेलेंगे। निर्णायक की भूमिका में नैयर अली, विनय कुमार झा, तनवीर आलम, रजनीश कुमार, संजीव कुमार, गौरी शंकर कुमार, सुमित कुमार सिंह, मनोहर नंदू, सुमित आनंद, शशिभूषण सिंह कार्य कर रहे थे।


Spread the news
Sark International School