मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में छात्र जाप के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
मौके पर मौजूद जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को जब जाप के कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में इस निक्कमी बिहार सरकार द्वारा पटना को गटर में डुबाने के 23 सौ करोड़ घोटाला की मांग करने को लेकर राज्यभवन शांति पूर्वक जा रहे थे, तो रास्ते में हमारे मां-बहनों और कार्यकर्ताओं के ऊपर ये डबल इंजिन की फेल सरकार पानी-लाठी की बोझार कर दिया और हजारों कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया, साथ ही झूठा मुकदमा भी दायर कर दिया, जिसके विरोध में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस भ्रष्ट सरकार का पुतला दहन किया है और जब तक हमें न्याय नही मिल जाता है, तब तक हमलोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाय।
जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव एवं छात्र नेता पिंटू यादव ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ घोटाले हो रहे हैं और सरकार सिर्फ मटरगश्ती करने में मस्त है। छात्र नेता निगम सिंह ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार, बलात्कार और हत्या की भरमार हो गई है और आवाज दवाने के लिए लिए मुख्यमंत्री के द्वारा मुकदमा और लाठीचार्ज करवाया जा रहा है। अब इस सरकार की विनाश कारी विपरीत बुद्धि चालू हो गई है। जिसे हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे। गरीबों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।
मौके पर जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, हरिहर साहा छात्र संघ कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार, कुमार रंजन उर्फ नवीन, महासचिव संजीत कुमाए आर्या, अमन यादव, सचिव सलाम, रोशम, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, विकाश कुमार राजा, विकाश कुमार दास, बिट्टू कुमार, राजा यदुवंशी रवि यदुवंशी, अजय कुमार, दानिश राज, अरमान, रितिक, आदिल, सुमित कुमार, विवेक कुमार, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, सिंटू यादव आदि छात्र नेता मौजूद थे।