मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्नातकोत्तर इकाई द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। संविधान दिवस पर गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संविधान दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के स्नातकोत्तर इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा शंकर कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डा शशांक कुमार उपस्थित होकर संविधान के उद्देश्य, प्रस्तावना और इसकी विशेषताओं के बारे में चर्चा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा आनंद कुमार सिंह ने कहा संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन सभी छात्र छात्राओं को करना चाहिए, तब आपके व्यक्तित्व का विकास होगा। साथ ही देश का विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा शंकर कुमार मिश्र ने किया।