मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें बीएनएमयू कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद यादव, विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, परीसंपदा पदाधिकारी प्रो विजेंद्र यादव, विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डा अभय कुमार, शिक्षाशास्त्र समन्वयक डा बद्री प्रसाद यादव, बीएड विभागाध्यक्ष ललन कुमार सहनी, कुलपति के निजी सचिव शंभू शरण यादव, कुलसचिव के निजी सचिव राजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित बीएड विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने संविधान की उद्देशिका का सबों को पाठ कराया तथा उन्होंने कहा कि भारत में संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस या संविधा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को देशभर में प्रसारित करना है।