सदर अस्पताल, मधेपुरा : लोगों ने कहा, रोने पर बच्ची की मां को डॉक्टर ने मारा थप्पड़

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सदर अस्पताल का हाल मरीजों के प्रति काफी खराब होते जा रहा है। अब तो यहां तक हो गया कि मरीज कुछ भी डॉक्टर से कहने जाते हैं तो उसके साथ मारपीट किया जाता है। सदर अस्पताल मरीजों के लिये सुरक्षित नहीं रह गया।

 सोमवार की मध्य रात्रि बिहारीगंज से पांच वर्षीय चमकी बुखार से पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका इलाज चल रहा था, बच्ची का हालत बिगड़ते देख बच्ची के परिजन ने जब अस्पताल के चिकित्सक को बताने गई तो चिकित्सक ने थप्पड़ मार दिया। इस बाबत मंगलवार की सुबह उपरोक्त घटना की बात डॉक्टर के समक्ष महिला मजबूती से रखते हुये लोगों को जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बिहारीगंज बाजार निवासी अरविंद राम की पत्नी एक अन्य परिजन के साथ सदर अस्पताल में अपनी बच्ची को भर्ती कराया, जो चमकी बुखार से पीड़ित थी। इलाज के दौरान अस्पताल में कार्यरत नर्स के द्वारा सुई लगाने के बाद अचानक से बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ने लगी। जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख परिजन तुरंत मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ संदेश को कहा।

लोगों ने कहा, रोने पर बच्ची की मां को मारा थप्पड़ : बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद बच्ची का इलाज करने पहुंचे डा संदेश के परिजनों से पूछने पर कैसे हुआ, तो परिजनों ने बताया कि अभी तुरंत इन्हें इंजेक्शन लगाया गया है एवं इंजेक्शन लगाने के बाद इनकी स्थिति बिगड़ने लगी है। इस बात पर वहां आसपास अन्य मरीज एवं उनके परिजनों की भीड़ जमा हो गई। बच्ची के परिजन जोर-जोर से चीखने एवं रोने लगे। परिजनों ने कहा कि अभी तुरंत सुई देने के बाद मेरी बच्ची की हालत बिगड़ रही है। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा है। पीड़ित महिला की मानें तो उनका कहना है कि इंजेक्शन से ऐसी हालत हुई है। यह कहने पर गुस्साये डॉक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा दिया।

लोगों की भीड़ देख डॉक्टर ने मरीज को किया रेफर : लोगों की भीड़ को देखते हुए चिकित्सक ने आनन-फानन में तुरंत उन्हें अस्पताल से रेफर कर दिया और उन्हें दूसरी अस्पताल में ले जाने के लिए दबाव देने लगा। वही सदर अस्पताल में  इलाज कराने आई प्रत्यक्षदर्शी बुढावे सिंहेश्वर निवासी सीमा देवी ने बताया कि रात भर इलाज हुआ और स्थिति सही था। सुबह में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी आई और बच्चे को इंजेक्शन लगाई, इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे में चमकी जोर-जोर से शुरू हो गया। इसके बाद परिजन डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने आते ही रो रही परिजन को थप्पड़ मारा।

इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ संदेश कुमार ने कहा कि महिला गलत आरोप लगा रही है. यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसमें भी देख सकते हैं, सभी स्टाफ भी मौजूद थे, बच्चे की हालत काफी ज्यादा खराब थी एवं चिल्ला रही थी। इसलिए हमने थोड़ा सा हटने के लिए कहा। इस पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा रही है।

वहीँ सदर अस्पताल उपाधीक्षक,  डा सुमन कुमार झा ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। डॉक्टर संदेश कुमार को फोन लगाया जा रहा है, मामले की जानकारी ली जाएगी।


Spread the news