मधेपुरा : बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस परीक्षा का आयोजन जरूरी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  जिला मुख्यालय के पंच मुखी चौक स्थित परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर में सोमवार को नमाहि परीक्षा आरंभ हुई। परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा नमाहि परीक्षा आयोजित करने वाला पहला कोचिंग बन चुका है। इस तरह के लगातार प्रयास कर इस कोचिंग सेन्टर ने मधेपुरा में शिक्षा के क्षेत्र में कृतिमान स्थापित किया है। इसे स्थानीय बुद्धिजीवी तथा प्रसिद्ध शिक्षावादों ने भी सराहा है।

संस्थान के संस्थापक बीरेंद्र कुमार विवेक ने बताया कि यहां इस तरह की परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जा रहा है, ताकि यहां के छात्र छात्राओं को सुदृष्ट रूप से शिक्षा मिल सके और वे अपने रिजल्ट को बेहतर बना सके। वहीं प्राचार्य लालटू कुमार यादव ने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस परीक्षा का आयोजन बहुत जरूरी हो गया था और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। संस्थान के निदेशक रघुवीर कुमार राज ने बताया कि इस परीक्षा को आयोजित करने के पीछे हमारा मकसद है कि यहां के छात्र-छात्रा किसी प्रकार की परीक्षा सफल रूप से देकर अपने माता पिता के साथ साथ इस जिले का नाम रोशन कर सके। वहीं संस्थान के प्रबंध निदेशक लव किशोर ने कहा कि हमलोग यहां के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने बच्चों को शुभकामना देकर हौसलाफ़ज़ाई किया।

 मौके पर संस्थान के शिक्षक रविशंकर, दिलीप, मनोज, राजदीप, अन्नू, कोमल, जुली सहित अन्य की मौजूदगी रही।


Spread the news
Sark International School