मधेपुरा : किराना दुकान में लाखों की चोरी, डीजे की आवाज का सहारा लेकर घटना को दिया अंजाम

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को देर रात जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने दुकान कि पीछे से दीवाल तोड़कर गल्ले में रखा 80 हजार रुपए नगद समेत किराना समान चोरी कर ली। यह चोरी की घटना पुरानी बाजार, मस्जिद चौक के स्थानीय निवासी लालेश्वर प्रसाद गुप्ता के कॉलेज चौक स्थित किराना दुकान में घटी।

मामले की जानकारी देते हुए लालेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रविवार को किसी रिसेप्शन पार्टी में जाने के कारण शाम साढ़े सात बजे अपना दुकान बंद कर निकल गया। इसके बाद सोमवार को सुबह दुकान आने पर उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त था। सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। वहीं दुकान के पीछे लगभग 10 इंची टूटा हुआ पाया, जिसके बाद गल्ले एवं अन्य सामानों की छानबीन की तो गल्ले में पड़े हुए 80 हजार रुपए नगद एवं कुछ किराना सामान गायब था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी एवं थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

लालेश्वर गुप्ता ने घटना का मुख्य वजह आसपास के शादियों में बज रहे डीजे को भी माना है। लालेश्वर गुप्ता ने बताया कि शादियों में डीजे बजने के कारण अपराधियों को दीवार तोड़ना आसान हो गया। डीजे की आवाज के कारण दीवाल तोड़ने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई नहीं दी होगी।


Spread the news
Sark International School