मधेपुरा : राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन संपन्न, जमुई बना विजेता

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन पटना बनाम जमुई की मैच से शुरुआत की गई। जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बतायाा कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन बीएन मंडल स्टेडियम में पहला मैच पटना बनाम जमुई के बीच खेला गया। जमुई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 84 रन बनाए। पटना के बल्लेबाज कुमार शुभम ने 45 रन बनाए। जमुई के गेंदबाज समीर खान ने तीन विकेट और हनुमान ने एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी  जमुई की टीम ने 85 रन का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जमुई के बल्लेबाज जयपाल कुमार ने 46 रन बनाएं और तोफिक ने 20 रन बनाए। पटना के गेंदबाज ध्वज ने एक विकेट लिए। यह मैच जमुई ने नौ विकेट से जीत लिया।

मधेपुरा ने अररिया को हराकर जीता मैच : दूसरा मैच बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा बनाम अररिया के बीच खेला गया। अररिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मधेपुरा ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। मधेपुरा की ओर से रोनिश ने 17 रन और अरबाज ने 16 रन बनाए। अररिया के गेंदबाज अंकित कुमार ने दो विकेट एवं आर्यन कुमार ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी अररिया की टीम सात विकेट के नुकसान पर मात्र 73 रन ही बना पाई। जिसमें ओम ने 18 रन एवं गौरव ने नौ रन बनाए। मधेपुरा के गेंदबाज अमर सेन ने दो विकेट और रॉनिस ने एक विकेट लिए। यह मैच मधेपुरा ने 24 रन से जीत लिया।

गोपालगंज ने 110 रन से जीता मैच : टीपी कॉलेज के मैदान पर पहला मैच गोपालगंज बनाम गया के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए एवं गया को 158 रन का लक्ष्य दिया। गोपालगंज की ओर से परशुराम ने 71 रन और परवीन ने 45 रन बनाए। गया के गेंदबाज आयुष ने एक विकेट और आदित्य ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी गया की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 47 रन ही बना पाई। जिसमें आयुष ने 14 रन बनाएगोपालगंज के गेंदबाज मनु ने दो विकेट और आयुष ने दो विकेट लिए। यह मैच गोपालगंज ने 110 रन से जीत लिया।

रोहतास को हराकर नवादा ने जीता मैच : टीपी कॉलेज के मैदान पर दूसरा मैच नवादा बनाम रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें नवादा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिसमें आलोक ने 85 रन और अमरीश ने 18 रन बनाए। रोहतास के गेंदबाज विशाल कुमार ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी रोहतास की टीम आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 102 रन ही बना पाई। जिसमें रजनीश ने 19 रन और पवन ने 22 रन बनाए। नवादा के गेंदबाज वासिफ एक दो विकेट लिए। नवादा ने यह मैच 36 रन से जीत लिया।

पूर्वी चंपारण बनाम मधेपुरा तथा जमुई बनाम सिवान के बीच खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल मैच : सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से बीएन मंडल स्टेडियम में बांका बनाम समस्तीपुर के बीच मैच खेला जाएगा। 12 बजे से पाहला क्वार्टर फाइनल मैच पूर्वी चंपारण बनाम मधेपुरा के बीच खेला जाएगा,  वही टीपी कॉलेज के मैदान में सुबह आठ बजे से मुजफ्फरपुर बनाम जहानाबाद के बीच मैच खेला जाएगा। 12 बजे से दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जमुई बनाम सिवान के बीच खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका में नेयर अली, विनय कुमार झा, तनवीर आलम, रजनीश कुमार, संजीव कुमार, गौरी शंकर कुमार, सुमित कुमार सिंह, मनोहर नंदू, चयनकर्ता के रूप में सुमित आनंद, शशि भूषण सिंह कार्य कर रहे थे। आयोजन समिति के सदस्य हर जगह सक्रिय भूमिका निभाने का काम किया है।

 मौके पर खेल शिक्षक बालमुकुंद प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार अमर, कैलाश कुमार कौशल, अनिल कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, अविनाश कुमार, विमल कुमार भारती, अमित कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद कार्य कर रहे थे।


Spread the news