मधेपुरा/बिहार : सोमवार से बीएनएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग में कोर्स वर्क का क्लास शुरू हो गई है। पैट-2019 में 20 सीटों पर नामांकन हुआ है। सोमवार को प्रथम दिन के क्लास विभागाध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी ने लिया, उन्होंने विस्तार से पीएचडी के दोनों पेपर के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि प्रथम पत्र रिसर्च से एवं द्वितीय पत्र सब्जेक्ट से संबंधित होगा, द्वितीय पत्र का क्लास विभाग में ही होगा। सप्ताह में तीन या चार दिन वर्ग का संचालन होगा, जो दो सत्र में होगा। वर्ग का संचालन 12 बजे से किया जाएगा। कोर्स वर्क क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति को सख्ती से लागू किया जाएगा। पैट-2019, यूजीसी-2019 के गाइड लाइन में हो रहा है।
एचओडी डा एचएलएस जौहरी ने सख्त लहजे में कहा की जो छात्र-छात्राएं कोर्स वर्क क्लास पर ध्यान नहीं देंगे या वर्ग में उपस्थित नहीं रहेंगे तो उसे किसी भी हाल में कोर्स वर्क के परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जाएगा। कोर्स वर्क का क्लास छह महीने तक चलेगी।
मौके पर रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, माधव कुमार, मो अफरोज आलम, आकांक्षा, पुष्पा कुमारी, दिपेश, प्रिंस, दीपक कुमार झा, पिंटू, मुन्ना, शशांक मिश्रा आदि मौजूद थे।