मधेपुरा : ओबीसी छात्रावास को चालू कराने को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में जाप का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला से मिलकर ओबीसी छात्रावास को जल्द चालू करवाने को लेकर मांग-पत्र सौंपा।

मौके पर उपस्थित जाट नेता अनिल अनल एवं छात्र जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा हमलोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद जिस ओबीसी छात्रावास को हमलोगों ने खाली करवाया आज वह जुवारी का अड्डा बन गया है, जो हमलोगों के साथ साथ आम जनता तथा छात्रों के लिए अत्यंत दुख की बात है। हमलोग मांग करते हैं कि ओबीसी छात्रावास में अविलंब सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर छात्रों को सुपुर्द किया जाय। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह जाप छात्र नेता राजू कुमार मन्नू एवं नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि पूर्व में हमलोगों ने इस छात्रावास के लिए मुकदमा तक सहा है और जब यह सरकारी कार्य का शोभा बढ़ा रहे थे, तो इसे बड़ें संघर्ष के बाद खाली हुआ। उसके बाद बार-बार जिला कल्याण पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी मिले, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

इस छात्रावास के चालू नहीं होने से गरीब छात्रों को मकान मालिकों ने शोषण का जरिया बना दिया है। हमलोग मांग करते हैं कि ओबीसी छात्रावास को अविलंब सारी सुविधाएं के साथ छात्रों को दिया जाय।


Spread the news