मधेपुरा : एनएसयूआई के सिंहेश्वर प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार, सोनू बने प्रखंड अध्यक्ष

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को सिंहेस्वर स्थित उच्य विद्यालय प्रांगण में एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया ।

बैठक में सर्वसमत्ति से सोनू कुमार को एनएसयूआई का सिंहेस्वर प्रखंड अध्यक्ष, रितेश कुमार को उपाध्यक्ष, सौरभ सिंह, सुमन कुमार, दीपक कुमार एवं नीतीश कुमार को महासचिव, ललटू कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार एवं विकाश कुमार को सचिव, विपिन कुमार एवं दिलखुश कुमार को कोषाध्यक्ष और अमित कुमार एवं रूपेश कुमार को संयोजक मनोनीत किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए ज़िलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनएसयूआई एक राष्ट्रीय और देश की एकमात्र लोकतांत्रिक छात्रसंगठन है जो देश में छात्र एवं युवाओं के हक, अधिकार और लोकतंत्र में हिस्सेदारी के साथ-साथ समाज और देश के निर्माण में अहम योगदान निभाता आया है ।

जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि देश के सिंघासन पर बैठे लोग पूंजीपतियों और सामंतीयों का गुलाम बन गया है और देश के हर संस्था और सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में दिया जा रहा है । रोजगार के अवसर खत्म किये जा रहे हैं, शिक्षा को महंगा किया जा रहा है । वही देश के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई को महंगा कर पिछड़ो, दलितों, मजदूर और किसान के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र रच रहा है । सभी विश्वविद्यालयों में आरएसएस अपने मनुवादी विचारधारा के समर्थकों को कुलपति बना कर भेज रहे हैं । जिसका परिणाम बीएनएमयू के छात्र भी भुगत रहे हैं । शैक्षणिक माहौल को बर्बाद कर, कैंपस में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है । निशांत यादव ने कहा कि जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, फलस्वरूप छात्रों की संख्या बढ़ रही है । लेकिन 15 वर्ष पूर्व के निर्धारित संसाधन और सीटों के बल पर ही विवि चलाया जा रहा है । जिसके कारण हजारो छात्र स्नातक में नामांकण नहीं ले पाते हैं और बहुत से छात्र अपनी पसंद की विषय तक चयन नहीं कर पा रहे हैं । स्नातकोत्तर का भी यही हाल है. छात्र संगठन लगातार सीट वृद्धि की मांग उठाते रहा है, कुलपति अस्वासन देते हैं, लेकिन कोई पहल नहीं करते हैं । निशांत यादव ने कहा कि छात्रों का शोषण विभिन्न प्रकार के शुल्क में वृद्धि कर भी किया जा रहा है । जिसके लिये एनएसयूआई ने चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया है । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कैंपस में प्रत्यक्ष चुनाव की मांग कर रहा है, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों एवं हितों की रक्षा हो सके. एनएसयूआई नेता हिंमांशु राज और नीरज ने कहा कि एनएसयूआई छात्रहित में हमेशा संघर्ष किया है और छात्रहित में संघर्ष जारी रहेगा । हमारी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगा ।

 मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव अशोक कुमार, विकलेश, राजीव, शिवानंद, रितेश, राजदीप, रमेश, मिराज आलम, संतोष, राकेश समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School