मधेपुरा/बिहार : रविवार को शहर के स्टेट बैंक शाखा रोड स्थित साधु वासवानी सत्संग भवन द्वारा साधु वासवानी की 140 वी जयंती शाकाहारी दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाई गई । मौके पर सुबह में शांति यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
शांति यात्रा को साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी एवं तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक डा श्यामल कुमार सुमित्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इस शांति यात्रा में काफी संख्या में स्कूली बच्चे और सत्संग प्रेमियों ने भाग लेकर लोगों के बीच यह संदेश फैलाया कि 25 नवम्बर को शाकाहारी दिन के रूप में हमलोग मनाएं । इस दिन जीव की हत्या न करें । इस शांति यात्रा द्वारा लोगों से अपील किया गया कि शाकाहार अपनाएं । मौके पर साधु वासवानी सत्संग द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि साधु वासवानी महान संत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और जीव सेवा में समर्पित कर दिया । इस अवसर पर शहर के सत्संग प्रेमियों ने उपस्थित होकर साधु वासवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन भक्तों द्वारा किया गया । जयंती में शामिल टीपीएस के निदेशक डा श्यामल सुमित्र, व्यवस्थापक निर्मल सुल्तानिया, सपना सुल्तानिया ने कहा कि साधु वासवानी अपना संपूर्ण जीवन जीवों की रक्षा में समर्पित कर दिए । उन्होंने सदैव अपने भक्तों को शाकाहार बनने और दूसरे को इसके लिए प्रेरित करने का शिक्षा देते रहते थे ।
आयोजन को सफल बनाने में किरण सुल्तानिया, सहेली, स्नेहा, मोहन, सुषमा, मनोज, निर्मल, वरुण, अंशु, विनोद, शिवानी, ज्योति, राजेंद्र विश्वास, सुरेश सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।