मधेपुरा/बिहार : छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा रविवार को बैठक आयोजित कर सदर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया । जिसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव ने किया। बैठक में मुख्यय रूप से उपस्थित छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष इसा असलम ने संगठन की विस्तार पर एवं छात्रों के विभिन्न समस्याओं एवं उसके निदान पर चर्चा किया ।
छात्र राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष यादव बिट्टू यादव ने कहा कि छात्रों को सबसे पहले विद्यालय एवं महाविद्यालय नियमित जाना चाहिए और गुरु और शिष्य के संबंध को बना कर रखना चाहिए । साथ ही उन्होंने आगामी छात्र संघ चुनाव में छात्रों को अपनी मौलिक अधिकार के बारे में बताया । विश्वविद्यालय छात्र संघ के कार्यकारिणी सदस्य माधव कुमार और बसंत कुमार ने कहा की छात्र राजद छात्रों की हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते आया है और करते रहेंगे ।
इस अवसर पर छात्र राजद के प्रमोद कुमार को सदर प्रखंड उपाध्यक्ष, तंजीर आलम उर्फ बबलू को सदर प्रखंड महासचिव, आनंद कुमार को सुखासन पंचायत अध्यक्ष, सोनू कुमार को मदनपुर पंचायत अध्यक्ष एवं मो जसीम को बुधवा पंचायत अध्यक्ष पर मनोनीत किया गया।
मौके पर छात्र राजद के आशीष कुमार, विकास कुमार, हिमसागर, मो अरमान, मो आफताब, विवेक, हिमांशु ,अरबाज, रियाज, अख्तर, जावेद सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।