दरभंगा : युवा जदयू के चर्चित नेता डॉ. इमामुल हक ने भी स्नातक एमएलसी चुनाव लड़ने की घोषणा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)  

दरभंगा/बिहार : स्नातक एमएलसी चुनाव का समय जैसे जैसे करीब आ रहा है उम्मीदवारो की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में युवा जदयू के चर्चित नेता डॉ मो इमामुल हक “इमाम” ने भी इस चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।

साथ ही उन्होंने अपिल भी किया है कि सभी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगुसराय के जो भी स्नातक 2016 तक या उससे पहले ग्रेजुएशन कर चुके हैं वो वोटर्स जरूर बने। प्राप्त जानकारी अनुसार वोटर बनने का एक और अवसर दिया गया है।


Spread the news
Sark International School