दरभंगा : रोगी के उपचार को बेहतर ढंग से करने में पारामेडिकल स्टाफ अत्यंत महत्वपूर्ण- डॉक्टर आरजू

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : रोग चाहे छोटी हो या बड़ी सभी रोग का उपचार बेहतर एवं सुचारु ढंग से करने में पारामेडिकल स्टाफ की सहायता से ही संभव है। यह बातें मशहूर सर्जन डॉक्टर अहमद नसीम आरजू चेयरमैन अलहिलाल हॉस्पिटल दरभंगा ने आज विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में अतिथि संकाय के रूप में छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर डॉ आरजू ने पारा मेडिकल की महत्वता पर एवं सारे कोर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना ही मानवता की सच्ची सेवा है। आज आप यहां से अति उत्तम शिक्षा ग्रहण करके चिकित्सा क्षेत्र में काम करेंगे। इस क्षेत्र में भारत एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ट्रेंड स्टाफ से काम कराने के लिए अत्यंत गंभीर रूप से कार्य कर रही है। जिसके कारण आज आप छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों में नामांकन कराया है एवं अभिभावक भी अपने बच्चों को चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा दिलाने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग सह प्रमोशन) विवो हेल्थकेयर सेंटर हेड अहमद रशीद, सिद्धिका खातून, मोहम्मद हम्माद इत्यादि ने डा आरजू का स्वागत किया।


Spread the news
Sark International School