मधेपुरा : ओम ईंट भट्ठा के ट्रेक्टर चालक से लूट मामले में दो गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

⇒ दो बाइक सवार चार बदमाशो ने गुरूवार की रात रूपये छीनतई की घटना को दिया था अंजाम

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज मधेपुरा रोड में नवटोल नहर के पास गुरूवार की रात ईंट अनलोड कर लौट रहे ट्रेक्टर चालक से चार बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर 34 हजार रुपये लूट लिया था। हलांकि घटना के बाद चार में से एक बदमाश को नवटोल चौक पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीँ उक्त बदमाश की निशानदेही पर दूसरे बदमाश को रातों रात पुलिस गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि ओम ईंट भट्ठा सबैला के दो ट्रेक्टर ईंट, जानकीनगर थाना क्षेत्र के चाँदपुर भंगहा में अनलोड कर लौट रहे थे। वहीं से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ट्रेक्टर का पीछा करते हुए मौका पाकर नवटोल नहर के पास 7 बजे संध्या में लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें दोनों ट्रेक्टर चालक कैलू सादा और मो मकसूद के पास 17-17 हजार रुपये थे। इस मामले में ट्रेक्टर चालक कैलू सादा के बयान पर चाँदपुर भंगहा के बबलु कुमार,  बेसाढ के आशीष कुमार, मिर्चाबाड़ी दमगाड़ा टोल हर्ष मिश्रा और रौता के लड्डू कुमार पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बबलु कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि हर्ष मिश्रा और लड्डू कुमार फरार है।

हलांकि पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रूपया लूट की घटना में दो बदमाशो को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है और दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Spread the news
Sark International School