मधेपुरा : हत्या मामले के फरार अभियुक्त, 16 वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

⇒ वर्ष 2002 में खिरखिरया गाँव में तीन और एक बच्चे को गोली मारकर कर दिया था हत्या

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  हत्या मामले में 16 साल से फरार पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 3 निवासी अशोक यादव को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

सनद रहे वर्ष 2002 ई में पोखराम पंचायत के खिरखिरया गाँव में आपसी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में अशोक 16 साल से फरार चल रहा था। इस मामले में अशोक के तीन घर कुर्की जब्ती भी क्या गया। बावजूद इसके अशोक पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त बाहर था, लेकिन आखिरकार 16 साल बाद पुलिस को सफलता मिली।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हत्या मामले में फरार अभियुक्त को 16 साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Spread the news
Sark International School