मधेपुरा : शानदार एवं यादगार बनाया जाएगा तृतीय दीक्षांत समारोह- कुलपति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर 2019 को निर्धारित की गई है। इसको लेकर आयोजन समिति की बैठक बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित की गई। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय राजभवन पटना के पत्रांक के आलोक में अधिसूचित की गई है।

इस बावत विश्वविद्यालय की अधिसूचना कर दी गई है। कुलपति ने कहा कि तृतीय दीक्षांत समारोह को द्वितीय दीक्षांत समारोह की तरह ही शानदार एवं यादगार बनाया जाएगा। इसमें महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की गरिमामयी उपस्थित रहेगी. दीक्षांत भाषण के लिए देश के किसी एक प्रतिष्ठित विद्वान को आमंत्रित किया जाएगा।

खादी या करघा का होगा दीक्षांत वस्त्र : कुलपति ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के मद्देनजर दीक्षांत वस्त्र खादी या करघा का होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसके लिए नौ कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें अनुश्रुवन समिति, प्रमाण-पत्र तैयारी  समिति, कार्यक्रम प्रबंधन समिति, स्वागत समिति, विद्वत परिधान समिति, अतिथि सत्कार एवं भोजन समिति, सुविधा एवं परिवहन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति और प्रेस समिति के नाम शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर सभी पदाधिकारियों तथा दीक्षांत समारोह के लिए गठित उपसमिति के सदस्यों को निदेशित किया गया है कि दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी कार्य ससमय पूर्ण किए जाएं।

पीएचडी डिग्री धारकों को प्रदान की जाएगी उपाधि : मालूम हो कि इस समारोह में दिसंबर 2018 से लेकर अब तक के पीएचडी डिग्री धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा एमए 2017 और एमडी एवं एमएस 2019 की डिग्री प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, कुलानुशासक डा अशोक कुमार यादव, सीसीडीसी डा भावानंद झा, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, डा नवीन कुमार, डा नरेश कुमार, डा रेणु सिंह, डा रीता सिंह, डा एमआई रहमान, बीपी यादव, डा अबुल फजल, डा अजुम, डा अभय कुमार, डा ललन सहनी, डा सुधांशु शेखर, शंभु नारायण यादव, बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School