मधेपुरा :  आगामी पैक्स चुनाव के मद्देनजर डीएम ने की बैठक, दिए कई अहम् दिशा-निर्देश

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर गठित कोषांग के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कोषांगो की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को पैक्स चुनाव की बारीकियों एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई एवं निदेश गया कि अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी जाए एवं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय एवं सभी कोषांग के नोडल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news