
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर/बिहार : आईसीडीएस योजना में किसी भी स्तर पर अनियमितता या गड़बड़ी पाए जाने पर दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन और उससे संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने उक्त बात कही।
डीएम ने कहा कि आईसीडीएस समाज के सबसे गरीब परिवार के बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में अनियमितता बरतने पर विभाग के मूल उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाएगी। इसलिए अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम ने कहा कि सेविका-सहायिका चयन में पूरी पारदर्शिता बरतें। उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी सीडीपीओ को इस संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने आइसीडीएस की तहत संचालित विभिन्न कोटि की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा के दौरान कहा कि दायित्व निर्वहन में पूर्ण समर्पण और पारदर्शिता का होना आवश्यक है।
