मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति विभाग एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को बीएन मंडल स्टेडियम में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय के निदेशक डा हेमा कश्यप के द्वारा स्वागत गान कर गाकर किया गया। वही डा हेमा कश्यप के निर्देशन में महाविद्यालय के बच्चियों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर भी प्रस्तुति दी गई, जिसका वहां उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं लोगों ने लुफ्त उठाया। वही दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा के बैंड दल एवं मधेपुरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगे झलकियां प्रस्तुत की, जो कि काफी मनमोहक रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने झंडा तोलन तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
देखें वीडियो :