मधेपुरा : समारोहपूर्वक मनाई गई वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा गाँधी की जयंती

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में स्वाधीनता आंदोलन की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई और प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने कहा कि रानी ने स्वाधीनता संग्राम में जिस साहस का परिचय दिया था वह आज भी सैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत है । उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी महज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि आयरन लेडी थी । जिनके कठोर निर्णय के कारण पाकिस्तान के  दो टुकड़े हो गए ।

प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा गाँधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गई ।

         मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती , यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, भालचंद्र मंडल, फैयाज अहमद, शिक्षिका रीणा कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया।   


Spread the news
Sark International School