दरभंगा/बिहार : भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि नीतीश सरकार 3 महीना पूर्व निजी शताब्दी नलकूप योजना में किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया, इसमे सैकड़ों किसानों ने आवेदन दिया। अब अचानक इसको बन्द कर दिया गया है। आवेदक परेशान हो गए है लेकिन किसानों के लिए बड़ी घोषणा करने वाली सरकार चुप है।
जिले के किसान कही बाढ़ तो कही सुखार से परेशान है। जिले में जल जमाव का निदान और अर्धनिर्मित नाले से खेतों में पानी पहुंचाने में सरकार विफल है। अखिल भारतीय किसान महासभा किसान आंदोलन तेज करने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय पर 21 नवम्बर को धरना देगी साथ ही हनुमाननगर के नियाम छतौना के किसानों की बैठक रखा गया है। इसमें विनाशकारी वांगवती बांध परियोजना वापस लेने, मुफ्त बिजली खेतो में पानी लागत मूल्य का डेढ़ गुना विक्री मूल्य देने का वायदा पूरा करने, जलजमाव का निदान और सरकार द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाएं को जमीन पर संचालित करने की समीक्षा कर पोल खोल हल्ला बोल जन अभियान चलाया जाएगा।