मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : चौदह नवम्बर से चल रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय से चाइल्डलाइन जागरूकता अभियान रथ निकाली गई। इस रथ को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ मुख्यालय से बलौर,राजे,मकरन्दा,चनौर, नारायण पुर,सकरी सहित अन्य चौक चौराहे पर रूक-रूक कर लोगो इस चाइल्डलाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रखण्ड समन्वयक देवोत्तम कुमार चन्दन,संकुतला कुमारी,अभिषेक चन्दा,हरेराम साहु,राजीव प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।