मधेपुरा राजद दो हिस्सों में तकसीम, एक पक्ष स्थानीय विधायक के खिलाफ तो दूसरा पक्ष में, वर्चस्व की लड़ाई ?  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले में संपन्न राजद का सांगठनिक चुनाव के विरोध में कुछ नेताओं के द्वारा रविवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर का पुतला फूंका जाने पर सोमवार को राजद कार्यालय में बैठक आयोजित कर राजद के निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों एवं नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनुशासनहीनता करार देते हुए, दल विरोधी कार्यवाइ बताया है।

 बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि पुतला फूंकने वाले बताएं कि क्रियाशील सदस्य बनाने से उन्हें कौन रोका है, सांगठनिक चुनाव में भाग लेने से उन्हें कौन रोका है। बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने विधयाक का पुतला फूंकने वाले राजद कार्यकर्ताओं को निकम्मा करार देते हुए कहा कि जो निक्कमें होते हैं, उन्हें बैठे-बैठे सब कुछ चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ नेता पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रचकर एक मात्र राजद के लोकतांत्रिक विधायक को बदनाम करना चाहते हैं।

नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे एवं विधायक सभा में विरोधी दल के नेता सह राजद के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव से मांग की है कि ऐसे पार्टी विरोधी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि पार्टी को एक एकतावध एवं सांगठनिक किया जाए सके।

मधेपुरा : अपनी ही पार्टी विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर किया पुतला दहन


मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, विकास मंडल, सुरेश कुमार यादव, अनंदी निषाद, किशोर कुमार यादव, अरुण यादव, अजय यादव, मो मुस्तकीम, रंजन यादव, प्रमोद यादव, रणधीर यादव, विजेंद्र यादव, डा दीप नारायण यादव, प्रो वेद प्रकाश रिंकू, पप्पू कुमार, गणेश कुमार, ललन कुमार, प्रदीप कुमार, राज कुमार, बिट्टू, नवीन ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School