मधेपुरा : शैक्षणिक परिभ्रमण दल को विद्यालय अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा /बिहार :  प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रामनगर महेश के 40 छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के अंतर्गत शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना किया गया।

परिभ्रमण दल  को विद्यालय सचिव नीतू देवी और अध्यक्ष मीना देवी ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। विधालय के छात्र -छात्राओं का परिभ्रमण दल दर्शनिय स्थल विष्णु मंदिर गणपतगंज, कटैया पावर हाउस वीरपुर और नेपाल कोसी बराज का परिभ्रमण कर भौतिक अवलोकन करेंगे।

मौके पर सचिव ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक  और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। परिभ्रमण से ऐतिहासिक धरोहरों की महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त होती है जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलता है। मौके पर एचएम जगदीश कुमार ने कहा कि सरकार के इस अति महत्वाकांक्षी योजना से छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ परिभ्रमण के माध्यम से ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करने का अवसर मिलता है।

मौके पर सुजय चंद्र झा, रतीश झा, शिक्षक विजेंद्र झा, कुशेश्वर रजक, उषा कुमारी, अंश, मासूम, आदर्श, सुभाष, मुस्कान, रेशमी ,मोनिका, नेहा, आशा, शारदा, आरती सहित परिभ्रमण दल में शामिल स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे ।


Spread the news