कुमारखंड/मधेपुरा /बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता पुल के समीप मधेपुरा से अपने घर कुमारखंड आ रहे एक बाइक सवार युवक को पीछे से बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर 5 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तकरीबन 6 बजे कुमारखंड पंचायत स्थित वार्ड नंबर क 8 निवासी युवक मुकेश कुमार मधेपुरा से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच रौता पुल से थोड़ा आगे आने पर बाइक सवार अपराध कर्मी ने ओवरटेक कर हथियार के बल पर उसे रुकवाया । अपराधियों ने बाइक सवार युवक से 5 हजार रुपये लूट कर गोली मार दी । गोली युवक के दाएं जांघ में जा लगी। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड पहुंचाया। जहां चिकित्सक के द्वारा युवक की जांघ से गोली निकाल कर इलाज किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने पुलिस प्रशासन से घटना की समुचित जांच कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।