मधेपुरा :  लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव विभोर

Sark International School
Spread the news

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा- नॉर्थ बिहार पावर के 7 वें स्थापना दिवस समारोह पर विद्युत विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जिसमें सामाजिक समरसता  के लिए काम कर रहे सृजन दर्पण के युवा रंगकर्मियों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।

मुख्य रूप से जट-जटिन ,झिझिया ,कजरी एवं अन्य नृत्य की प्रस्तुति ने तालियां बटोरी वही कृतिका रंजन की एकल नृत्य मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

  कार्यक्रम के दौरान सृजन दर्पण के रंग कर्मियों के द्वारा बिजली का झलक नामक नाटक का मंचन किया  नाटक के माध्यम से रंग कर्मियों ने बिजली चोरी बिजली का दुरुपयोग एवं बिजली का सुरक्षा का जीवंत अभिनय कर सुंदर संदेश देने का काम किया,  युवा रंगकर्मी और निर्देशक विकास कुमार, सत्यम कुमार सुमन कुमार, कुमारी मनीषा, अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, अन्नु कुमारी एवं साथी की प्रस्तुति बेहतरीन रही। कार्यक्रम के अंत में सृजन दर्पण के सचिव को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ओम, शंभू शरण सिंह, संगीता कुमारी की अहम भूमिका रही।


Spread the news
Sark International School