दरभंगा : वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा में छात्र-छात्राओं का नामांकन जारी

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के द्वारा संचालित विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा का अल हिलाल हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल पर बड़े ही सुचारू ढंग से कार्य कर रहा है। जहां पारा मेडिकल कोर्स में नामांकन कराने के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा जिज्ञासा प्रदान करना यह बता रहा है कि वीवो मिथिला ही नहीं पूरे उत्तर बिहार में उत्तम पारामेडिकल संस्था के रूप में उभर रहा है।

यह बातें मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग एवं प्रमोशन) शाहिद अतहर ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। विस्तार से बताते हुए शाहिद अतहर ने कहा कि वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा मे अहमद रशीद सेंटर हेड के द्वारा बड़े ही सुंदर वातावरण में शिक्षण कार्य चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को थ्योरी क्लास एवं प्रैक्टिकल के साथ अल हिलाल अस्पताल में ग्रुप में विभाजित कर के ऑपरेशन विभाग, एक्सरे विभाग, जांच विभाग, जनरल वार्ड इत्यादि में प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है। कोर्स समाप्ति के बाद मिथिला के विभिन्न विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भी प्रशिक्षण कराने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक जानकारी एवं अनुभव प्राप्त होगी। अहमद रशीद योग्य, शिक्षित एवं कई वर्षों का शिक्षण संस्था में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। जिससे विवो के छात्र छात्राएं लाभ उठा रहे हैं।

ज्ञात हो कि वीवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टिट्यूट दरभंगा में मेडिकल लेबोरेटरी, ऑपरेशन, रेडियोलॉजी, डायलिसिस, विजन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट इत्यादि का कोर्स कराया जा रहा है।


Spread the news