मधेपुरा : अपनी ही पार्टी विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर किया पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर स्थानीय राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर पर पार्टी के नियम कानून को ताक पर रखकर चुनावी प्रक्रिया में धाधंली का आरोप लगाते हुए विधायक का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम, राजद नेता तेज नारायण यादव के नेतृत्व में किया गया।

मौके पर उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेज नारायण यादव ने कहा कि प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल बिहार के आदेश के आलोक में मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत चुनाव के लिए तिथि का निर्धारण होने के फलस्वरुप विधायक समीर कुमार सेठ के द्वारा सभी प्रखंडों में विधिवत निर्वाचित पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह कहा गया कि प्रत्येक प्रखंड से दो दो नाम देने की अनुशंसा की गई है। जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना वापस चले गए। यह भी तय किया गया कि दोनों अनुमनडलों में प्रखंड वार बदल-बदल कर निर्वाचित पदाधिकारी बनाया जाए, ताकि मनचाहा प्रखंड अध्यक्ष नहीं बन सके। इन सबके के बावजूद सभी नियमों को दरकिनार करते हुए स्थानीय राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर के इशारे पर मनमानी तरीके से बिना जानकारी दिए हुए पंचायत से दो डेलीगेट और पंचायत अध्यक्ष बना लिया गया, जो बिलकुल गलत है।

लिहाजा आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक के इशारे पर जिले विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में रविवार को स्थानीय विधायक की निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया गया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव प्रक्रिया को गलत बताते हुए एक स्वर में पुतला दहन कार्यक्रम के निर्णय का समर्थन करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया।

मौके पर प्रत्यूष कुमार पप्पू, जय किशोर यादव, प्रदेश युवा महासचिव रविशंकर, प्रभात रंजन उर्फ लालू यादव, पंचायत अध्यक्ष अब्दुल, लक्ष्मी यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, ललन कुमार, मुकेश कुमार, लालू यादव, मो इलयास, सुबोध यादव, मो कारी, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, लाल यादव, ललित सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार, पंकज यादव, नीरज कुमार सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School