किशनगंज : पुलिस महानिदेशक ने एसपी कुमार आशीष सहित उनकी टीम को किया पुरस्कृत

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : हमेशा सुर्खियों में रहने वाली किशनगंज पुलिस टीम एवं इसके सफल नेतृत्वकर्ता हर दिल अजीज एस पी, कुमार आशीष को आज बिहार के पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आलोक राज ने नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर विख्यात मेला सोनपूर में सम्मानित किया। जिसमें किशनगंज के अपर लोक अभियोजक सुरेन बाबू भी सम्मिलित थे ।                            

सनद रेह कि 04 फरवरी ’19 की भयानक रात,  जहाँ जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी गांव में एक सुनसान घर से एक युवती को निकाल कर सात राक्षसों ने बाप के सामने हीं सामुहिक रुप में उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया था। उक्त घटना को लेकर पूरे बिहार में हायतौबा मच चुकी थी। सूचना मिलते हीं किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने घटनास्थल का दौरा कर सभी दुष्कर्मियों को शिघ्रातिशिघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया एवं एक एस आई टी टीम का गठन कर दुष्कर्मियों पर शिकंजा कस दिया । फलतः एक मुख्य आरोपी को छोड़कर सभी छः को टीम ने पांच दिनों के अन्दर जमीन खोदकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस दबिश से डरकर माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीँ एस पी कुमार आशीष का निर्देशन और मनोबल ऊंचा रखने वाली किशनगंज पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर इसे त्वरित न्यायालय में भेज कर न्याय की अपील कर डाली । फलस्वरूप अपर लोक अभियोजक सुरेन प्र.साह की दलील और प्रस्तुत साक्ष्यों के सामने दुष्कर्मियों की एक ना चली और महज आठ माह के अंदर सभी सातों को माननीय न्यायालय ने पचास हजार रु.जुर्माना सहित उम्रकैद की सजा सुना दी ।

इसके बाद किशनगंज पुलिस की चहुओर जयजयकार शुरु हो गई। आम नागरिक तत्तकालीन कोढो़बाड़ी थानाध्यक्ष सरोज कुमार को फूल मालाओं से लादकर पुलिस अधीक्षक तक आ पहुंचे थे। इस घटना के बाद पीडिता और उसके पिता के दिल को ठंढक मिली तो दूसरी ओर कमर कस कर मैदान में उतरे एस पी और उनके द्वारा गठित एस आई टी के सदस्यों का भी मनोवल काफी ऊंचा हुआ ।

बताते चलें कि कुमार आशीष ने एस पी किशनगंज के रुप अपने योगदान के बाद, बीते अपने कार्यकाल को संजोकर यादगार बना दिया। जहाँ कई जघन्य डकैती, हत्या के कांडों पर से पर्दा हंटाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे ढकेला तो वहीं अपराध नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक कर अपने साथ कर लेने में महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभाते आ रहे हैं।

अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, नशीले पदार्थों सहित बहुचर्चित मवेशी तस्करों पर भी सफलता पूर्वक नकेल कस दी । एस एस बी बंगाल एवं नेपाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर अपराध और अपराधियों को बाहर का रास्ता दिखाने में सफल प्रयास भी किया । जिसको लेकर आज का दिन  पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) बिहार, पटना से प्राप्त पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र, किशनगंज पुलिस के लिए यादगार साबित हो गया।

पुलिस महानिदेशक से पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों में किशनगंज एस पी कुमार आशीष, पुलिस सेवा से शिक्षा सेवा को धारण करने वाले तेजतर्रार किशनगंज एस डी पी ओ, डा. अखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम, मनीष कुमार एवं रंजन कुमार सहित पु अ नि सरोज कुमार, रामदहिन मोची, पुष्पलता कुमारी, महिला आरक्षी रुपाली, रचना, आभा कुमारी सहित अमरेश रमन, रंजन कुमार, पिंटू कुमार, सुमित कुमार और प्रमोद कुमार शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School