मधेपुरा : पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला को लेकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, डीएसपी के तबादले की मांग

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाबमबारी की घटना से लोग दहशत में⇒ आमलोगों के समर्थन में आया जाप

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल में अपराधिक घटना में हुई बेतहासा वृद्धि के खिलाफ रविवार को जनअधिकार पार्टी एवं स्थानीयों ग्रामीणों ने उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज सड़क मार्ग के बैंक चौक स्थित जाम कर प्रदर्शन किया।

रविवार के सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव नूतन सिंह एवं जाप जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों से सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

देखें वीडियो :

मालूम हो कि शनिवार को रात्रि भोज खाकर अपने घर लक्ष्मीपुर गांव लोट रहे पूर्व मुखिया भूपेंद्र यादव एवं उनके सहयोगी बिलास ठाकुर के ऊपर अज्ञात अपराधियों द्वारा बम से जान लेवा हमला किया था। जिसमें श्री यादव एवं उनके साथी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए भगलपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने उदाकिशुनगंज के सरयुग चौक और बैंक चौक को जाम कर दिया। सड़क को जाम कर लोगों ने एसडीपीओ सीपी यदाव के तबादले की मांग की। अनुमंडल क्षेत्र मे लगातार आपराधिक घटना और अपराध के विरोध में पार्टी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। जाप पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग को बंद कर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं द्वारा डीएसपी सीपी यादव का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन में शामिल पार्टी के प्रदेश महासचिव नूतन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सरकार का प्रशासन तंत्र फेल हो चुकी है, रोज हत्या, रंगदारी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। श्री सिंह ने कहा कि यहाँ की पुलिस अपराधियों ने गठजोड़ कर आमलोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। जाप जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव ने कहा कि पूर्व मुखिया भूपेंद्र यादव के ऊपर बमबाजी की घटना पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र मे अपराधियों का मनोबल ऊँचा हो गया है। वही पुलिस द्वारा किसी भी मामले का अबतक उद्भेदन नहीं किया जा सका है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी यादव को जबावदेह ठहराया।

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एसडीपीओ पर अपराधियों और आरोपितों से मिले होने का भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीपीओ सीपी यादव के पदस्थापना काल से ही अनुमंडल में अपराध का ग्राफ बढ़ गया। पुलिस अपराध पर रोक लगाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने एसडीपीओ सीपी यादव को हटाने की मांग की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यशैली से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आक्रोशित व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि वे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की शिकायत को लेकर कानून मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। साथ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एसडीपीओ सीपी यादव का तबादला नही किया तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। वही मौके पर मौजूद आमलोगों ने कहा कि एसडीपीओ का जल्द तबादला नहीं किया गया तो वे लोग बाजार को स्वतः बन्द कर देंगे।

इधर उदाकिशुनगंज में बमबाजी की घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग एवं आमलोग भी भय क्रान्त हो उठे हैं। उपस्थित लोगों ने कहा कि उदाकिशुनगंज क्षेत्र अमन चैन और शांति का प्रतीक हुआ करता था लेकिन अब यह चम्बल बन गया है। जहाँ दिनदहाड़े बीच चौक पर गोली मार दी जाती है। पुलिस को चुनोती देकर अपहरण किया जाता है फिर हत्या कर दी जाती है।

एसडीएम के आश्वासन पर टूटा जाम : जाम की सूचना पाकर एसडीएम जेड हसन ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाते हुए कहा कि एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। वे खुद मामले की मोनिटरिंग करेंगे। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Spread the news
Sark International School
Sark International School