मधेपुरा : कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक के पास चहल कदमी ने ले ली निरंजन की जान ?

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी 32 वर्षीय निरंजन पासवान की ट्रेन की चपैट में आने से मौत हो गई है।

बताया गया कि रेलवे ढाला से पुरब लगभग 3 सौ मीटर की दूरी पर दुर्घटना हुई है। रविवार अहले सुबह करीब 7:45 बजे हमसफर एक्सप्रेस के चपेट में आने से निरंजन की मौत हो गई है। लोगों का कहना था कि अहले सुबह निरंजन टहलने के लिए स्टेशन की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि कान में हेडफोन लगे रहने के कारण ट्रेन की आने की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।  लोगों का कहना था कि हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार काफी तेज गति से मुरलीगंज पास कर रही थी।

सूचना मिलने पर बनमनखी से जीआरपी पुलिस पहुंचे थे। लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिए।


Spread the news
Sark International School