दरभंगा : बाल दिवस के अवसर पर ‘गुमशुदा बच्चों पर’ अभियान

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  बाल दिवस के मौक़े पर बचपन बचाओ आन्दोलन एंव स्थानीय संस्था महिला जागृति संस्थान ‘गुमशुदा बच्चों पर’ स्कुल  के छात्रों के साथ मानव ऋंखला को आयोजित किया गया।

इस अभियान में स्थायीन रामन्नदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य शिया राम प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार सिंह, महिला जागृति संस्थान कि सचिव इन्दिरा कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फ़ाउंडेशन के प्रेम शंकर झा, लिपिक संगीता कुमारी आदि मौजुद थे। जिसमे बडी संख्यों में लड़कियों ने भाग लिया।

 अभियान का उदेश्य यह है कि 14 नवम्बर को जब देश बाल दिवस मनाता हैं और स्कूल के बच्चों को अपने दोस्तों और अन्य बच्चों की याद मे एक साथ आकर मानव ऋंखला कर उन सभी बच्चों को याद किया जो अभी भी लापता हैं। महिला जागृति संस्थान की सचिव इन्दिरा कुमारी ने इस बाल दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि हम सभी भारतवासी हमारे देश के नेताओं के समक्ष निम्नलिखित मांगो को रखते हैं- सभी लापता बच्चों को उनके माता-पिता के साथ फिर से मिलाया जाये, मानव तस्करी के पूर्ण उन्मूलन के लिए व्यापक कानून बनाए जाएँ कक्षा 12 वीं तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया जाये।


Spread the news
Sark International School