दरभंगा : हायाघाट विधानसभा के चर्चित नेता शमशाद रिज़वी को मिली जदयू में नई जिम्मेदारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  हायाघाट विधानसभा के चर्चित समाजसेवी और जिला परिषद सदस्य पति शमशाद रिज़वी किसी पहचान की मोहताज नही है। अपने क्रियाकलापों और अपनी छवि के बलबूते अपनी पहचान बनाने वाले श्री रिज़वी ने लंबे समय तक बिहार की एक बड़ी पार्टी की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है। अब जदयू ने उनपर विश्वास करते हुए प्रदेश स्तर की ज़िम्मेदारी दी है।

पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में उन्हें जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव का प्रमाणपत्र प्रदेश अध्य्क्ष माननीय तनवीर अख्तर ने अपने हाथों से दिया। इस अवसर पर श्री रिज़वी ने कहा कि मैं माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत ही आभारी हूँ। इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों , चाहने वालो सहित मुखिया विजय पासवान, मो.मुर्शिद आदि ने उन्हें बधाई दी है।


Spread the news
Sark International School