दरभंगा : वीवो हेल्थकेयर का सार्थक प्रयास, बीमारियों से जानकारी और बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  कुँवर सिंह महाविद्यालय लहेरियासराय दरभंगा परिसर के कन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना कुँवर सिंह इकाई रोटरी क्लव दरभंगा मिड टाउन एवं विवो हेल्थकेयर इंस्टीयचुट, दरभंगा द्वारा सर्वाइकल एवं व्रेस्ट कैंसर लक्षण एवं वचाव जागरूकता कार्यक्रम एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने की। कायक्रम का उद्घटन कर्नल निशीध कुमार कुलसचिव, ल0 ना0 मिथिला विश्विद्यालय, दरभंगा ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ0 अभिताभ सिन्हा रोटरी क्लव दरभंगा मिड टाउन, विशिषट अतिथि मो0 शाहिद अतहर निदेशक, विवो हेल्थकेयर इसटीचुट,दरभंगा, डॉ0 निरज प्रसाद सचिव रोटरी क्लव दरभंगा, डॉ0 प्रवीन सिन्हा ह्नदय विशेषज्ञ मुख्य वक्ता   डॉ0 प्रियंका सर्राफ, डॉ0 अलका द्विवेदी, डॉ0 प्राची मारवा, विभागाध्यक्ष होम साइन्स कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 अशोक कुमार सिंह (समन्वयक) राष्ट्रीय सेवा योजना, कुँवर सिंह महाविद्याल, लहेरियासराय उद्धाटन कर्त्ता कर्नल निशीध कुमार राय कुलसचिव, ल0 ना0 मिथिला विश्विद्यालय, दरभंगा ने कहा सर्वाइकल एवं व्रेस कैंसर के लक्षण एवं वचाव जागरूकता कार्यक्रम आज समय की मांग है। इनसे निवारण के लिए दैनिक व्याम, योग अभ्यास जीवन शैली में आना चाहिए। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय कार्यक्रम में लाया जायेगा। सैनिटरी मषीन का स्थाना एक क्रान्तिकारी योजना है। प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए कहा व्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल सामाजिक समस्या वनता जा रहा है। विश्व के लिए यह एक समस्या है।

राष्ट्रीय सेवा योजना इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के लगातार चलाया जायेगा ताकि इस अज्ञानता वस इस गंभीर विमारी से वचा जा सकें। रोटरी क्लव दरभंगा मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ0 अभिताभ सिन्हा ने कहा व्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कार्यक्रम को सभी शिक्षण संस्थान में चलाएगें। इस गंभीर विमारी से लाग इस इलाके में काफी संख्या में पिड़ीत है। लगातार जागरूकता अभियान चलाऐंगीं। विवो हेल्थ केयर इस्टीचुट के निदेशक मो0 राहिद अतहर ने कहा दैनिक जीवन शैली के कारण कई गंभीर विमारी से लोग ग्रसीत हो जाते हे। इस जागरूकता अभियान को जन-जन पहुँचाने की आवश्यकता है। यही कारण है शिक्षण संस्थान में इस तरह हेल्थ कैम्प लगाकर अभियान लोंगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता-डॉ0 प्रियंका सर्राफ ने व्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल के वारे में प्रक्षेयक के द्वारा विस्तार कारण और निदान के वारे में बताया। डॉ0 अलका द्विवेदी- व्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल निदान के लिए महिलाओं के बीच में सधन जागरूकता की आवश्यकता है।

डॉ0 प्राची मारवा- विभागाध्यक्ष होम साइंस ने व्रेस्ट कैंसर और सर्वाकल के दैनिक जीवन शौली के साथ आहार और पोषण की जानकारी दी जो आवष्यकता है।

कार्यक्रम के समन्यवक डॉ0 अषोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना कुँवर सिंह इकाई, विवो हेल्थ केयर इंस्टीचुट, दरभंगा और रोटरी क्लव दरभंगा मिड टाउन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा इस जन उपयोगी कार्यक्रम इस महाविद्यालय में लगातार करने की अपील की इस अवसर पर – डॉ0 प्रवीन सिन्हा ह्नदय विशेषज्ञ डॉ0 संजीव मिश्रा, डॉ0 षिल्पी नारायण, डॉ0 अशोक चौधरी, डॉ0 के0 पी0 सिंह, डॉ0 विजय चन्दगोलिया, डॉ0 कन्हैया झा, निर्मल सिन्हा कुँवर सिंह महाविद्यालय के शिक्षणगण डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 मंजू सिंह, डॉ0 शाम्भवी, डॉ0 पी0 सी0 साह, डॉ0 एस के मिश्रा, डॉ0 अनिरूद्ध कुमार, डॉ0 रामावातार प्रसाद डॉ0 खालिद सज्जाद के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं विवो हेल्थ केयर इस्टीच्चुट के शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ उपस्थित थे। धन्यवाद भाषण डॉ0 राकेष रंजन सिन्हा ने की।


Spread the news
Sark International School