दरभंगा : ATSE प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता मे सफल विद्यार्थीयों के बीच में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  बाल दिवस के अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा ATSE ( Alinagar Talent search Exam ) प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता मे सफल विद्यार्थीयों के बीच में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें Group A(7th-8th)तथा Group B (9th-10th) दोनो Group के Top -10 विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

 मंच संचालन जिला प्रवक्ता आसिफ आदिल एवं अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष तौफिक खान ने की। मौके पर मुखिया मनेसुर रहमान, जहुर मेंहदी, एम.ए.सारीम अल्ताफ हैदर, मिलन सुधाकर, एम.राजा के अलावा छात्र जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की काशिफ़, जिला उपाध्यक्ष अंकित आनंद, प्रखण्ड अध्यक्ष आशिफ रईश, सोनु खान,हसन एजाज,अमन जैन, अल्लामा इक़बाल आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School