मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को बीजेपी नगर कार्यालय(आनंद मंडल कैम्पस) में नगर चुनाव को लेकर एक बैठक निवर्तमान नगर अध्यक्ष अंकेश गोप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप नगर चुनाव प्रभारी सह बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मंटू यादव के संचालन में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मधेपुरा नगर के चुनाव के लिए सभी 26 वार्ड अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू किया गया। जिसमें सिर्फ एक नामांकन हुआ अंकेश गोप के रूप में हुई , जिसे प्रदेश बीजेपी के अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र चरण यादव एवं जिला अध्यक्ष स्वदेश यादव ने कहा कि बीजेपी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष का चुनाव के अलावा फिर मंडल चुनाव, जिला और प्रदेश और फिर लास्ट में राष्ट्रीय चुनाव होता है, इसी कड़ी में आज मधेपुरा नगर में चुनाव प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय अनिल यादव एवं शिक्षा प्रकोष्ठ क्षेत्रीय प्रभारी प्रो आभाष आनंद ने कहा कि नगर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए बीजेपी के गतिविधियों को आगे बढ़ा सकें।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद अकेला, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव,अधिवक्ता मंच जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, विक्की साह, संजय साह, विक्रांत कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता राय,सहकारिता मंच संयोजक दीपक यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमरदीप राय, मनिंदर दास, विक्की विनायक, बिलो राम, नगर महामंत्री द्वय सुभाष साह एवं रणवीर कुमार,सुनील सिंह, कुंदन राय,सौरभ यादव, कोषाध्यक्ष दीपक चौरसिया, रंजन, प्रिंस, हेमन्त सिंह, सुधांशु, विभूति, भारतेंदु राजा सहित नगर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।