मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज बेलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन किया गया है।
मेला में बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृष्ण लीला का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य राजकुमार रजक और मेला कमिटि अध्यक्ष अमित आनंद ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस दौरान मेला अध्यक्ष ने अतिथियों और दर्शकों को संबोधित किया।
मौके पर सचिव नीरज यादव, मणिकांत मंडल, राजीव रंजन, बिधन ऋषिदेव, भूदेव शर्मा, अनिल यादव, अरविन्द कुमार खिलाडी, संदीप राज नितेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।