मधेपुरा : किरण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया  बाल दिवस

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के अवसर पर  किरण पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

 इस अवसर पर बच्चों के बीच खेल कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद आकिब और स्पोर्ट्स टीचर संतोष कुमार के हाथों किया गया। मौके पर बच्चों के बीच स्पून रेस, चेयर रेस, बैडमिंटन, कबड्डी  इत्यादि करवाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित नेहरू को मॉडल इंडिया का आर्किटेक्ट के रूप में जाना जाता है । बच्चों से विशेष लगाव के कारण उनके जन्मदिन को हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश में कई विकास के काम किए एवं शिक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहा । विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी छात्र छात्राएं आज के स्पोर्ट्स डे के दिन उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त किए हैं उनको विद्यालय में  पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

छात्रों में  सिद्धि पिया, सोनाली, अंशिका कुमारी, साक्षी, सानिया, स्नेहा, चांदनी, अनुपम  इत्यादि छात्र-छात्राओं ने  खेलकूद में बेहतरीन स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय में मोहम्मद सुफियान, दीपक झा, डॉक्टर जमील, अख्तर,सुजाता मिश्रा, विकास कुमार,सुरेश कुमार,अनिल कुमार इत्यादि मौजूद थे।


Spread the news