मधेपुरा/बिहार : आरआर ग्रीनफील्ड नेशनल स्कूल, मधेपुरा में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया ।
उक्त मौके पर उपस्थित प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने बताया कि आज का दिन बच्चों को आने वाले दिनों के लिए पूर्ण रूप से तैयार करना है। बच्चों में बहुत काबिलियत है, जरूरत है तो सिर्फ उनके इस प्रतिभा को पहचानने की। हर बच्चा अद्वितीय है, हम अपने बच्चे की तुलना किसी भी बच्चे से ना करें, अगर करना ही है तो उनका उत्साहवर्धन करें।
इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मार्बल स्पून, कबड्डी दौर म्यूजिकल चेयर, लोंग जंप, हाई जंप आदि खेल प्रतियोगिता की गई। प्रितियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के सभी शिक्षक और प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने बच्चों की हौसला अफजाई की तथा विभिन्न विधा में चयनित बच्चों को सम्मानित किया।
प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वो अपनी मुक़ाम की ओर बढ़ रहा है, जिस में अपनी करी मेहनत से स्कूल का मान सम्मान और बढ़ाएंगे औऱ अपनी मंजिल को पाकर देश की सेवा करेंगे।
मौके पर प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू, सर्वेश सिंह, अबधेश कुमार, आशीष कुमार, आशीष, अभिनाश कुमार, रुकशाना, मो काशिम, मोहन कुमार, चंदन, विकाश सिंह, मो आदिल, अनीश, धीरज, राकेश रंजन, रईश आदि उपस्थित थे।