मधेपुरा : माया विद्या में बाल दिवस का आयोजन, बच्चों ने बताया चाचा नेहरू को बच्चों का प्रिय

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : स्थानीय माया विद्या निकेतन के मुख्य परिसर नया नगर मदनपुर विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से  बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगी पहनावे से सजे बच्चों से पूरा परिसर गुलजार नजर आया ।

विद्यालय के एम पी हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। उसके बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटी छोटी कई मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं भाषण व कविता के द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।

मौके पर अपने उद्घाटन संबोधन में विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा की पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के साथ साथ दूरदर्शी सोच के भी धनी थे ।यही कारण है कि उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है।उन्हें बच्चे खासे प्रिय थे, यही कारण था कि काफी व्यस्त होने के बाद भी वो बच्चों के बीच जाया करते थे। बच्चों के बीच उनकी लोकप्रियता का ही आलम है कि उनके जन्मदिन को बालदिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा की पंडित नेहरू स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ आजादी के बाद भारत के निर्माताओं में भी अग्रणी रहे।उनकी सोच हमेशा भारत को विश्व मंच पर मजबूत राष्ट्र बनाने की रही और इसको लेकर वो ताउम्र प्रयासरत रहे।बच्चों को उनके जीवन सफर को उतारने का प्रयास करना चाहिए। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्लास के लिए लंच और खेलकूद की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य मदन कुमार,परीक्षा नियंत्र क कृष्णा कुमार, सरिता भांजा, आलोक कुमार, मंजू घोष, वर्षा दधीचि, दिलीप कुमार, प्रवीण, सुरेश कुमार, उत्तम दास, गौरी शंकर, मनीष, रिजवान, गणेश कुमार, खुर्शीद आलम, नूतन, इस्नीग्धा,  कविता, मयूरी, अंशु, कुंदन कुदरत, चन्दन कुमार, चन्द्रशेखर झा, राखी जमुआर सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School