मधेपुरा/बिहार : राह चलती लड़कियों को छेड़ना महंगा पड़ सकता है। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय पुरैनी की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए जुड़ो कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। गलती से भी छेड़ दिया तो ये छोड़ने वाली नहीं।
शिक्षा विभाग द्वारा केजीबीभी की सभी छात्राओं को कराटे सिखाने की मुहिम शुरू की गई है और सभी को सेल्फ डिफेंस में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 100 छात्राओं को ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा और ये छात्राएं ही जुड़ो कराटे का दांव-पेंच सिखाएंगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चयनित मार्शल आर्ट प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा केजीबीभी में 36 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को कस्तुरबा वार्डेन श्वेता भारती एवं शिक्षिका शिप्रा कुमारी एवं भारती कुमारी की निगरानी में प्रशिक्षण दिया गया।