दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मार्च 2020 तक नल-जल योजना को पूर्ण कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मार्च 2020 तक प्रत्येक घर में नल का जल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हर हालत में हासिल करनी होगी।
उन्होंने कहा कि बचे हुए वार्डों जहाँ बोरिंग गाड़ने एवं पाइप बिछाने का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है वहाँ एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कराई जाये। ये बाते उन्होंने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित सरकार के सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों में नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता योजना आदि की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा किया। इसमें सदर दरभंगा, हनुमाननगर, बहेड़ी आदि प्रखण्डों में योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इन प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित अन्य सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उक्त सभी योजना में प्रगति लाने का सख्त निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय की सभी योजनाएँ सरकार की उच्च प्राथमिकता सूची में है। इसे पूर्ण निष्ठा के साथ पूरी करनी होगी। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।