मधेपुरा : राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति विभाग एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता के लिए तैयारी अंतिम चरण में है।

जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था किया गया है। केशव कन्या उच्च विद्यालय में 528 खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। तकनीकी पदाधिकारी के लिए बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आवासन का व्यवस्था किया गया है।

सचिव अरुण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सह आयोजन समिति केे अध्यक्ष नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रतियोगिता में बिहार के कई राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी का आगमन हो रहा है। मधेपुरा के खेल प्रेमियों में उत्साह है। आयोजन की तैयारी आयोजन समिति के संयोजक सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल के देखरेख में आवासन स्थल की व्यवस्था की जा रही है।

 आयोजन को सफल बनाने में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, खेल शिक्षक मनोज कुमार, रितेश रंजन, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, बालमुकुंद प्रसाद यादव, कैलाश कुमार कौशल, अभिमन्यु कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, मनोज कुमार मुकुल, श्रीकांत सुमन, यादव विक्रांत, पंकज कुमार, अमित कुमार सहयोग कर रहे हैं ।

सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक जहानाबाद, खगड़िया, पटना, गया, भोजपुर, वैशाली, जमुई, मुंगेर, रोहतास, सिवान की टीम मधेपुरा पहुंच जाएगी।


Spread the news
Sark International School