मधेपुरा/बिहार : सोमवार को को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में देश के पहले शिक्षा मंत्री डा अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन बीएड विभागाध्यक्ष डा ललन प्रकाश साहनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसका विषय था “भारत में शिक्षा का गुणवत्ता : चुनौतियां और समाधान”.
कार्यक्रम में उदघाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा शिवमुनि यादव एवं बद्री नारायण यादव मौजूद थे। उन्होंने वर्तमान में शिक्षा पद्धति और उसकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला और छात्रों को महान शिक्षाविद अबुल कलाम आजाद के पदचिन्हों पर चलने की बात कही।
सेमिनार में विभाग के छात्र आदित्य, आलोक, संजीव, राजकुमार, प्रीत शर्मा, नसरीन, अन्नू, करुणा, पल्लवी, मोनी, प्रियंका, संगीता, इंद्रमणि, ब्रजेश, गजेंद्र, मनीष, बिट्टू आदि ने भी अपनी बातें रखी। साथ हीं शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक डा पवन कुमार पाल, रोविन्स कुमार, रूचि सुमन और शिवेंद्र कुमार सिंह ने भी विषय पर अपने विचार रखे. मंच संचालन आशीष कुमार मिश्रा ने किया. सेमिनार में वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर गिरती शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर करारा प्रहार किया गया।