Recentबिहारसुपौल सुपौल : वृक्षारोपण कर मनाया गया तेजस्वी का जन्म दिन द्वारा Irshad Adil - November 9, 2019 Spread the newsरियाज खानसंवाददाताभीमपुर, सुपौल छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 30 वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को छातापुर युवा राजद कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करते हुए केक काटकर बधाई दी । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक–दूसरे को केक खिलाकर श्री यादव की लंबी उम्र की कामना की । मालूम हो कि राजद नेता तेजस्वी यादव के 30 वें जन्मदिन के अवसर पर युवा राजद राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा के नेतृत्व में छातापुर थाना और सुरपत सिंह उच्च विद्यालय एवं पूर्व प्रमुख स्व देवनंदन यादव के आवास परिसर में बृक्षारोपण किया । वहीं श्री मिश्रा ने बताया कि आज राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर बिहार के सभी जिला, प्रखंड, पंचायत में बृक्षा रोपण का कार्यक्रम चलाया गया है, जिससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई रामशुन्दर मुखिया निषाद, प्रमोद यादव, बबलु कुसिहैत, रंजय मंगरैता, दनालाल, बिजय यादव, संतोष सरदार, राजू खान, रविन्द्र यादव, प्रमोद राय, बीरेंद्र यादव, बिंदी यादव, शिशुपाल यादव, शौकत अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। Spread the news