छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थानाक्षेत्र के जिवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज में बीते शुक्रवार को एसएच 91 पर हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पहूंचे मृतक के परिजन व ग्रामीणों पर स्थानीय लोगों द्वारा लाठी डंडे से की गई पिटाई के विरोध में, मृतक युवक के घर रामपुर स्थित वार्ड नम्बर तीन में घर के पास जदिया बलुआ पथ एसएच 91 को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया ।
सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई, विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन व ग्रामीण बेलागंज निवासी ग्रामीण चिकित्सक योगेंद्र बहरदार एवं उनके दो पुत्र आमोद बहरदार एवं बबलू बहरदार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना पर छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार एवं भीमपुर थाना के अवर निरीक्षक शंभूधारी सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहूंचे और आवागमन बहाल करवाने की पहल शुरू की, सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि दूर्घटना की जानकारी के बाद वे लोग बेलागंज पहूंचे, जहां ट्रक चालक को श्री बहरदार अपने घर में छुपाकर उसे भगाने की कोशिश में लगा था, इसकी भनक लगते ही उनलोगों ने चालक को पुलिस के हवाले करने को कहा, जिस पर आक्रोशित होकर श्री बहरदार ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर लाठी डंडे से परिजन सहित रामपुर के ग्रामीणों को पिटना शुरू कर दिया, इस दौरान जाति सूचक गाली देते हुए सबों को खदेड़कर बेरहमी से पीटा गया ।
बताया कि मृतक के परिजन सड़क पर बिखड़े शव को देखकर चिंतित थे, लेकिन ग्रामीण चिकित्सक व उसके पुत्र सहयोग करने के बजाय अमानविय व्यवहार करते अविलंब लाश को उठाने की जिद पर अड़ गये, मारपीट के दौरान वृद्धजनों को भी नहीं बख्शा गया, इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा जाम कर्ताओं की एसडीपीओ से मोबाइल पर बात करवाई गई, जहां एसडीपीओ ने दोषियों के विरूद्ध प्राथमीकि दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तत्पश्चात छातापुर थानाध्यक्ष ने मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमीकि दर्ज करने हेतू भीमपुर थाना को अग्रसारित कर दिया, जिसके बाद यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा, रामपुर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो हाशीम, पैक्स अध्यक्ष बबलु कुसियैत, ललन भुस्कूलिया, पंसस भवेश यादव के सहयोग से हाईवे से जाम हटाकर आवागमन बहाल कराया गया ।
उसके बाद पुलिस ने शव को सरकारी एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गणपति ठाकुर, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दोषी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई करने का भड़ोसा दिलाया ।