गोपाष्टमी महोत्सव : झांकी की प्रस्तुति ने लोगों का मनमोहा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : ब्लू फायर इंटरटेनमेंट के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने राधा कृष्ण की सभी लीलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

उन्होंने नृत्य के माध्यम से राधा कृष्ण की लीला को आमलोगों के पहुंचाया। कलाकारों ने लय के साथ तथा आकर्षक रूप लेकर प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। संगीत संस्थान के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से किशोरी कुछ ऐसााा इंतजाम हो जाए…, जुबां पर राधा राधा नाम हो जाए…, मुरली जोर से बजाई रे नंदलाला…, कृष्ण तेरी मुरली से भला कौन बचता है…, राधा तेरी चुनरी है लाल लाल रे…, छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल…, आरती कुंज बिहारी की…, की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ी।

 कलाकारों ने लगभग एक घंटे तक कृष्ण की लीलाओं को झांकी एवं नृत्य द्वारा दर्शकों तक पहुंचाया. कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने भी कलाकारों की खूब उत्साहवर्द्धन किया।

राज सोनी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को किया लोटपोट : वहीं सोशल मीडिया के फेमस मुंबई से आए राज सोनी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसते हंसते लोटपोट कर दिया। राज सोनी ने लोगों के सामने कई जानवरों की आवाज, कई फिल्मी अभिनेता की आवाज तथा और भी कई तरह के आवाजों को निकालकर लोगों को खूब रोमांचित किया। उन्होंने अपने पपेट शो के माध्यम से लोगों के सामने रखा जिसका भी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।

राज सोनी के कॉमेडी का आप भी लीजिए आनंद, देखें वीडियो :

कार्यक्रम की समाप्ति पर पूर्णिमा श्रेष्ठा, ब्लू फायर इंटरटेनमेंट के कलाकारों को एनडीसी रजनीश राय, एसडीएम वृंदालाल, एसडीपीओ वसी अहमद, बीडीओ आर्य गोतम, सीओ वीरेंद्र झा, एमवीआई रजनीश लाल, डा बीएन मधेपुरी, पी यदुवंशी, शौकत अली, शशिप्रभा जायसवाल ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, एमके भारती, शैली मिश्रा व हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया।


Spread the news
Sark International School
Sark International School