छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के जिवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज एस एच 91 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने 30 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंदा दिया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व रविकांत झा उर्फ बमबम बाबा के 30 वर्षीय पुत्र सुमन झा (बाबा) जो अपने ससुराल अररिया जिला के घूरना बाजार से अपने घर जा रामपुर जा रहा था, इसी बीच बेलागंज गांव में एसएच 91 पर छातापुर से भीमपुर की ओर जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक (बीआर 11 एस 3794) ने बाइक सवार को रौंदते हुए भागने की कोशिश किया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर ट्रक सहित ट्रक चालक को घटना स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर धरदबोचा । और स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना के पुअनि शम्भूधारी सिंह ने घटना स्थल पर सदलबल के साथ पहुंच कर ट्रक और चालक को अपने कब्जे में लिया । इधर परिजनों की आस में लगभग चार घन्टा तक शव बीच सड़क पर पड़ा रहा । जिसको लेकर घण्टों सड़क पर आवागमन बाधित रहा, वहीँ सूचना पर राजस्व पदाधिकारी कुमार अभिषेक, अंचल निरीक्षक राजकुमार झा, राजस्व कर्मचारी रामदेव प्रसाद यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य भवेश यादव, रंजीत कुमार बबलू ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को बहाल करवाया ।
मौत की खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतज झा की शादी बीते 9 वर्ष पूर्व ही हुई थी, जिसे एक सात वर्ष और पांच वर्ष का पुत्र है।
समाचार प्रेषण तक शव घटना स्थल पर ही था । चूंकि परिजनों घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे ।